World Wildlife Day: पहाड़ों से लेकर समुद्र (Ocean), रेगिस्तानों (Desert) और जंगलों (Forests) तक, भारत (India) में सब कुछ है. इस वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे (World Wildlife Day) चलिए जानते हैं इंडिया की कुछ ऐसी ख़ास आँखों में बस जाने वाली वाइल्डलाइफ जगहों के बारे में.
गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए एशिया की एकमात्र प्राकृतिक रिफ्यूजी जगह है. अफ्रीका के अलावा गिर ही एक ऐसा इलाका है जहां आप शेरों को खुलेआम घूमते हुए देख सकते हैं. आप यहां पूरे देश में सबसे अच्छे जंगल ट्रेल का आनंद ले सकते हैं.
रणथंभौर नेशनल पार्क उत्तरी भारत में बाघों यानि टाइगर्स के लिए सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध नेशनल उद्यानों में से एक है. यह दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में बना हुआ है और जयपुर से लगभग 130 किमी दूर है.
काज़ीरंगा नेशनल पार्क ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित है. इस पार्क में एक सींग वाले गैंडों की आबादी दुनिया में सबसे ज़्यादा है. इसके साथ-साथ यहाँ हांथी और कई सुन्दर पक्षी भी बसे हुए हैं. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के मुताबिक भारतीय एक सींग वाले गैंडों को विलुप्त होने से बचाने में काज़ीरंगा का बड़ा योगदान है.
सुंदरबन डेल्टा दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है. ये दुनिया में भारत का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है और 'रॉयल बंगाल टाइगर' का घर भी. सुंदरबन एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और भारत का बायोस्फीयर रिज़र्व पार्क है.
हेमिस नेशनल पार्क अपने हिम तेंदुओं (snow leopard) के लिए पूरे वर्ल्ड में फेमस है. ऐसा माना जाता है कि दुनिया के किसी भी प्रोटेक्टेड क्षेत्र के मुकाबले में इन तेंदुओं की डेंसिटी यहां सबसे ज़्यादा है.