Gujarat Waterfall: देशभर में लगातार हो रही बारिश कहीं मुसीबत बनकर सामने आ रही है तो कहीं ख़ूबसूरती के नज़ारे. ये ख़ूबसूरत नज़ारा गुजरात के डांग (Dang) का है जहां भारी बारिश के चलते वॉटरफॉल पूरे उफान पर है.
ये गीरा वॉटरफॉल (Gira Waterfall) है और ये 75 फीट ऊंचा झरना है जो कापरी नदी से निकलता है और अंबिका नदी (Ambika River) में गिरता है.
ये वॉटरफॉल विज़िटर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सभी लोग इस खूबसूरत नज़ारे को देखने आ रहे हैं और इन मनमोहक नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं.
अगर आप भी यहां आना चाहते हैं तो ये जगह वाघई से 6 किमी दूर है. यहां आने के लिए आप बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी से आराम से आ सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन वाघई है.
यह भी देखें: Monsoon 2023: तेज़ बारिश में गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान और रहें सुरक्षित