Safety Tips: हाल ही में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक दुखद बस दुर्घटना हुई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
बस में ट्रेवल करते वक़्त फॉलो करें यह सेफ्टी टिप्स -
- सफर से पहले जिस रूट से आप जाने वाले हैं उसके स्टॉपओवर और सड़कों की कंडीशन हमेशा चेक कर लें
- ड्राइवर से पूछें कि लंबी यात्रा से पहले उसने अपनी बस को ठीक से चेक करवाया है या नहीं
- मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाकों में ट्रेवल करना अवॉयड करें
- बस में बैठते ही हमेशा सबसे पहले आपातकालीन गेट (emergency exit gates) को देखें
- अपनी सीट को ध्यान से चुनें, बीच की सीट सबसे सुरक्षित माना जाता है
- ज़्यादा तेज़ गाने ना चलाएं क्योंकि इससे बस ड्राइवर डिस्ट्रैक्ट हो सकता है
- अगर आपको कुछ डाउट है तो आप बस कंडक्टर से बात कर सकते हैं
- हमेशा कम भीड़ वाली बस में ही ट्रेवल करने की कोशिश करें
यह भी देखें: Travelling Tips: प्लेन में ट्रैवल करते वक़्त ना पहनें ये चीज़ें, पहले से ही रखें ध्यान