Ramgarh Tal Sea Cruise: गोरखपुर की झील में उतरने को तैयार है समुद्री क्रूज़, देखें क्या है इसमें ख़ास

Updated : Sep 26, 2023 18:54
|
Editorji News Desk

Ramgarh Tal Sea Cruise: रामगढ़ लेक (Ramgarh Lake) को टूरिस्ट डेस्टिनेश (Tourist Destination) बनाना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन रामगढ़ ताल झील में समुद्री क्रूज़ (Sea Cruise) शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है. सी क्रूज़ लगभग तैयार है और करीब एक हफ्ते के अंदर इस क्रूज़ को ट्रायल के तौर पर रामगढ़ ताल की झील में उतारा जाएगा. इस समुद्री क्रूज़ को करीब 15 से 20 दिनों तक पानी में चलाकर परखा जाएगा. अगर कोई खामियां हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा.

समुद्री क्रूज़ में क्या है खासियत?

इस समुद्री क्रूज़ की बात करें तो यह 100 फीट लंबा, 25 फीट चौड़ा है जिसका वज़न करीब 180 टन है. समुद्री क्रूज़ में करीब 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसके साथ ही यह क्रूज़ सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस क्रूज़ को बनाने की लागत की बात करें तो इसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यहां के लोग गोवा और मुंबई की तरह समुद्री क्रूज़ का आनंद ले सकेंगे.

कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था?

इस क्रूज़ में 150 लोग बैठ कर घूम सकते हैं. रेस्टोरेंट में करीब 70 से 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. दूसरी फ्लोर पर मॉकटेल काउंटर है जहां 70 से 75 लोग बैठ सकते हैं. जहाज के टॉप पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे शाम को खुली हवा में यात्रा के दौरान अच्छा नज़ारा देखने को मिलेगा. इसमें एक VIP केबिन भी बनाया गया है जिसमें शहर के फेमस लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

कब होगा उद्घाटन?

साझेदारी में समुद्री क्रूज़ का निर्माण कर रहे पंकज भगत ने बताया कि समुद्री क्रूज़ बनाने का काम नवंबर 2022 से शुरू हो गया था. अब कुछ ही दिनों में इस क्रूज़ को रामगढ़ झील में उतारा जाएगा. यह क्रूज़ अक्टूबर महीने में नवरात्रि के मौके पर जनता के लिए शुरू हो जाएगी. इस जहाज का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.  

Gorakhpur

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी