भारत में घूमने के लिए बेहद सुंदर-सुंदर जगहें हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, भारत चारों ओर से खूबसूरती से ढ़का हुआ है. यही कारण है कि लाखों की संख्या में टूरिस्ट भारत घूमने आते हैं. भारत वह देश है जहां समुद्र से लेकर पहाड़ तक, सब कुछ देखने को मिल जाएगा.
हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है. यह दिन कई मायनों में बेहद खास है, क्योंकि भारत का टूरिज्म देश को आगे बढ़ाने का काम करता है. चलिए जानते हैं कब और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत.
भारत में टूरिज्म डे सेलिब्रेट करने की शुरूआत आजादी के अगले साल यानी 1948 में हुई थी. बता दें कि टूरिज्म का महत्व समझते हुए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके तीन साल बाद टूरिज्म डे के लिए कोलकत्ता और चेन्नई में ऑफिस खोले गए.
इस दिन को मनाने का मकसद टूरिज्म के जरिए भारत की इकोनॉमी को मजबूत बनाना है और पूरी दुनिया को भारत की और आकर्षित करना है.
बता दें कि इस साल नेशनल टूरिज्म डे की थीम है 'सस्टेनेबल जर्नीज़, टाइमलेस मेमोरीज' है. यह थीम जिम्मेदारी और सचेत होकर ट्रैवल करने पर जोर देती है.
यह भी देखें: Jaipur Visiting Places: जयपुर घूमने का सोच रहे हैं तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में करें शामिल