Monsoon 2023: बारिश (Rain) में मौसम इतना अच्छा होता है कि मन करता है बस उठो और कहीं दूर घूमने चल दो. लेकिन कई बार बारिश अच्छे खासे प्लैन पर पानी फेर देती है. इसलिए आप इस मौसम में कहीं भी जाएं लेकिन इन जगहों पर ना जाएं .
मानसून में नहीं जाने वाले स्थान (Places to avoid in monsoon)
- निचले इलाकों और जहां बाढ़ आने की ज़्यादा संभावना रहती है. नदी के किनारे, कोस्टल एरिया और बीच जैसी जगहों से दूर रहें. इन जगहों पर घूमने जाने से सेफ्टी ख़तरे में आ सकती है.
- कई नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी इस मौसम में बंद होती है. इस मौसम में जानवर शेल्टर की तलाश करते हैं, जिससे लोगों के लिए वहां घूमना मुश्किल हो जाता है.
- मॉनसून में पहाड़ों पर जाने से बचना चाहिए. भारी बारिश की वजह से यहां लैंडस्लाइड हो सकती है.
- इस मौसम में रिमोट और आइसोलेटिड जगहों पर जाने से बचने की कोशिश करें. यहां पर कम इंफ्रास्ट्रचर और एमरजेंसी सर्विसिज़ होती है. जिससे कभी भी कोई भी परेशानी खड़ी हो सकती है.
- ऐसे गांवों में जाने से बचें जहां पर रोड सही से नहीं बने हुए हैं. बारिश में ऐसे एरिया में जाना ख़तरनाक हो सकता है.
यह भी देखें: Monsoon 2023: तेज़ बारिश में गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान और रहें सुरक्षित