Kolkata Durga Puja Tram: पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा को धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान अलग-अलग थीम के पंडाल बनाए जाते हैं साथ ही बड़ी-बड़ी और थीम बेस्ड मूर्तियां स्थापित की जाती है.
इस दौरान जहां नज़र घुमाओं वहां दुर्गा पूजा का जश्न होता दिखाई देता है. इस कड़ी में
दुर्गा पूजा के लिए यूनेस्को हैरिटेज टैग और कोलकाता ट्रैमवेज़ की 150वीं सालगिरह मनाने के लिए, कोलकाता ट्रैमवेज़ ने पूजा स्पेशल ट्रैम की शुरुआत की है.
यह अनूठी पहल शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाने का काम कर रही है. पूजा स्पेशल ट्रैम को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है, जिसमें दुर्गा पूजा से जुड़ी ट्रैडिशनल चीज़ें हैं. यह कुछ सबसे फेमस दुर्गा पूजा पंडालों के चुनिंदा रूट्स से गुज़रेगी.
ये ट्रैम कोलकाता में टॉलीगंज-बालीगंज रूट पर दुर्गा पूजा से नए साल तक पूजा स्पेशल ट्रैम चलेगी. इस ट्रैम को ध्यान से देखेंगे तो पहली बोगी की बाहरी दीवारों पर उत्तरी कोलकाता के पारंपरिक कुम्हारों के इलाके 'कुमारतुली' को श्रद्धांजलि देने वाली हाथ से पेंट की गई कलाकृतियां हैं, जो दुर्गा मूर्तियों को गढ़ने के लिए फेमस है. आर्टवर्क में 'सिंदूर खेला' और 'धुनुची' डांस का भी शामिल है.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा की तैयारियां हुई शुरू, आर्टिस्ट ने सोने की फॉइल से बनाया मां का चेहरा