हर साल आगरा में ताज महोत्सव होता है. इस साल 17 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू हो चुका है. यह 32वां ताज महोत्सव है, जो 27 फरवरी तक चलेगा. पहले दिन सिंगर जावेद अली की फरफॉर्मेंस हुई. चलिए जानते है क्या खास है इस साल के ताज महोत्सव में.
ताज महोत्सव एक कल्चरल प्रोग्राम है. इस बार ताज महोत्सव की थीम “संस्कृति और समृद्धि” है.
ताज महोत्सव उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल के ईस्ट गेट के पास शिल्पग्राम में होगा.
अगर आप ताज महोत्सव जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अडल्ट के लिए एंट्री टिकट 50 रुपये है. वहीं, 3 साल तक की उम्र के बच्चे फ्री में इस महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं. स्कूल के 50 बच्चों की टिकट 700 रूपये है, लेकिन वह स्कूल यूनिफॉर्न में होने चाहिए. साथ ही, 2 टीचर के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है.
ताज महोत्सव में आपको टेस्टी फूड खाने को मिलेगा. साथ ही, यहां से आप लकड़ी और पत्थर से बनी बेहतरीन कारीगरी वाली चीजें खरीद सकते हैं.
इस महोत्सव में बालीवुड नाइट, कवि सम्मेलन, नाट्य महोत्सव होता है. इसके अलावा, हॉट एयर बैलून राइड, ताज कार रैली, भजन, गजल और कॉमेडी का भी आनंद ले सकते हैं.
यह भी देखें: ताजमहल की असली कब्रें