आखिरकार प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ. दुनिया भर से लोगों में रामलला को लेकर उत्साह देखने को मिला. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया कि हर साल करीब 5 करोड़ से ज्यादा लोग रामनगरी पहुंचेंगे.
बता दें कि राम मंदिर के दौरान अयोध्या पर करीब 85,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जो टूरिज्म को बढ़ावा दे सकता है.
हर दिन करीब डेढ़ लाख के करीब भक्तों की राम मंदिर के दर्शन करने की उम्मीद है. साथ ही, इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के टूरिज्म सेक्टर में धार्मिक जगहें अभी भी एक बड़ा हिस्सा रखते हैं.
राम मंदिर को पूरी तरह से बनाने में 1,800 करोड़ रूपये खर्च होंगे. इस भव्य मंदिर के निर्माण से अयोध्या में कई सेक्टर्स को फायदा होगा.
यह भी देखें: Silver Ram Mandir: ज्वेलरी शॉप में बनाया गया चांदी का राम मंदिर और सोने की रामलला की मूर्ति