भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य की (Indian states) ओर बढ़ते ही आपको खानपान, रहन-सहन और लोगों के बिहेवियर (People behaviour) में खासा अंतर देखने को मिलता है. यही वजह है कि 'अतुल्य भारत' (Incredible India) के दर्शन करने पूरी दुनिया से टूरिस्ट (Travel India) का तांता लगा रहता है. इन्वेस्ट इंडिया की एक स्टडी के अनुसार टूरिज़्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) 2028 तक इकोनॉमी में लगभग 40 अरब रुपए कॉन्ट्रिब्यूट करेगी. साथ ही 2029 तक टूरिज़्म इंडस्ट्री में 5.3 करोड़ जॉब क्रिएट होंगी.
ये भी देखें: Buddha Purnima 2022: बौद्ध धर्म की नींव स्थापित करने वाले ये ऐतिहासिक स्थल है बेहद महत्वपूर्ण
हर साल देश में लाखों की संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं. ऐसे में सवाल आता है कि सबसे ज़्यादा टूरिस्ट भारत में किस देश से आते हैं. आपको भी यही लग रहा होगा कि अमेरिका या यूरोपियन देशों से ही सबसे ज़्यादा लोग भारत एक्सप्लोर करते हैं. तो बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज़्म के आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में भारत आ रहे कुल टूरिस्ट्स में से 10% यूके से और 14% अमेरिका से थे. आंकड़ों के मुताबिक भारत आने वाले टूरिस्ट्स में से यूके तीसरे नंबर पर और अमेरिका दूसरे नंबर पर है.
ये भी देखें: Hanuman Jayanti 2022: उत्तर भारत के ये पांच हनुमान मंदिरों से जुड़ी है लोगों की आस्था
अब सवाल आता है कि अगर ये दोनों पहले नंबर पर नहीं है भारत घूमने वाला नंबर एक देश कौन है. तो इसका जवाब है 'आमार शोनार बांग्ला' यानि बांग्लादेश. भारत आने वाला हर पांच में से एक टूरिस्ट बांग्लादेश से है. अधिकतर बांग्लादेशी पांच से ज़्यादा बार भारत का दौरा कर चुके हैं. बांग्लादेश से लोग भारत तीर्थ यात्रा और डायवरसिटी एक्सप्लोर करने आते हैं.