Flight Hygiene Tips: फ्लाइट में होते हैं ढ़ेरों किटाणू, उड़ान से पहले 5 तरीकों से बरतें सावधानी

Updated : Feb 13, 2024 13:16
|
Editorji News Desk

Flight Hygiene Tips: अगली बार जब आप फ्लाइट में जाएं तो 5 जरूरी हाइजिनिक चैक (hygienic check) जरूर करें. फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) का कहना है कि उड़ान जितनी देर की होगी, प्लेन उतना ही गंदा होगा. समय की कमी की वजह से इनकी अच्छी तरह से सफाई भी नहीं की जाती है. 

सीट, ट्रे टेबल, आर्म रेस्ट और सीट बेल्ट को साफ करने की सलाह दी जाती है. साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि आप अपने कैरी-ऑन बैग या किसी भी चीज़ को, जिसे आप प्लेन की ज़मीन पर रखते हैं उसे साफ जरूर करें. हवाई जहाज़ में सबसे गंदी जगह सीट की पिछली जेब होती है क्योंकि यात्री इसमें इस्तेमाल किए हुए टिशू, खाया हुआ सेब या च्युइंग गम फेंक देते हैं. 

बीस साल तक विमान उद्योग में काम करने वाले, पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट जे रॉबर्ट के मुताबिक, जितनी देर की उड़ान होगी, विमान उतना ही गंदा होगा. उन्होंने डेली मेल को बताया, "दिन भर में सिर्फ लाइट स्पॉट की सफाई करने के लिए समय होता है. 

प्लेन में ट्रैवल करते समय हाइजीन का ख्याल कैसे रखें?

हैंड सैनिटाइजेशन

छोटी बोतल में सांइटाइजर लेकर रखें और इस्तेमाल करें, खासकर आर्म रेस्ट, ट्रे टेबल्स और ओवरहेड बिन्स को छूने के बाद. ये जर्म्स को हटाने में मदद करता है और संक्रमण का खतरा कम करता है.

साफ कपडे पहनें

ट्रैवल के लिए नए और साफ कपडे पहनें, जिससे बैक्टीरिया और बदबू इकट्ठा ना हो. टाइट कपड़े पहनने से बचें क्योंकि लम्बी यात्राओं में ब्लड सर्कुलेशन की रूकावट हो सकती है जो लम्बी यात्राओं में ब्लड क्लॉट होने का खतरा बढ़ा सकते हैं.

पानी पीयें

यात्रा के दौरान पानी का सेवन करते रहें ताकि आप हाइड्रेटेड रहे क्योंकि हवाई जहाज़ के अंदर का हवा ड्राई होती है. हाइड्रेशन ड्राई स्किन होने से बचाता है.

डिसइंफेक्टेंट वाइप्स 

अपने सीट के आस-पास की जगह जैसे सीटबेल्ट, आर्म रेस्ट और एंटरटेनमेंट स्क्रीन को साफ़ करने के लिए डिसइंफेक्टेंट वाइप्स लेकर जाएं. 

अपने चेहरे को छूने से बचें

अपने चेहरे को, खासकर आखों, नाक और मुंह को छूने से बचें ताकि बैक्टीरिया आपके शरीर में ट्रांसफर ना हो पाए. 

यह भी देखें: Travelling Tips: प्लेन में ट्रैवल करते वक़्त ना पहनें ये चीज़ें, पहले से ही रखें ध्यान 

Flights

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी