Eid ul-Adha 2023: देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास से ईद (Eid) का त्योहार मनाया जाता है. इस ईद के मौके पर आप देश की सुंदर और रचनात्मक मस्जिदों (Mosque) को देखने जा सकते हैं.
1656 में शाहजहां द्वारा बनवाई गई दिल्ली की जामा मस्जिद भारत और दुनिया की बेहद मशहूर मस्जिदों में से एक है. इसमें लगभग 25,000 व्यक्ति एक साथ आ सकते हैं. ये मस्जिद लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनी है. इसकी मीनार की ऊंचाई 135 फीट है.
यह भी देखें: Eid ul-Adha 2023: इस बकरीद मेहमानों को खिलाएं ये क्लासिक मिठाईयां, एक बार ज़रूर करें ट्राई
ताज-उल-मस्जिद को 'मस्जिदों का ताज' भी कहा जाता है. इस मस्जिद में एक साथ 1 लाख से ज़्यादा लोग आ सकते हैं. गुलाबी रंग की इस मस्जिद की दो सफेद गुंबदनुमा मीनारें हैं जो बेहद ही ख़ूबसूरत हैं.
भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक, मक्का मस्जिद 1694 में मक्का से एक्सपोर्ट की गई मिट्टी और ईंटों से बनी है. 75 फीट ऊंची मस्जिद में एक समय में 10,000 लोग आ सकते हैं.
जामिया मस्जिद श्रीनगर में स्थित भारत की सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक है और इसमें एक समय में 33,000 लोग आ सकते हैं.
आगरा की नगीना मस्जिद को 'जेम या ज्वेल मस्जिद' भी कहा जाता है, यह आगरा के किले में है, जिसे शाहजहां ने शाही परिवारों की महिलाओं के लिए बनवाया था. मस्जिद के तीन गुंबद इसे और भी ख़ूबसूरत बनाते हैं.
यह भी देखें: Eid ul-Adha 2023: कैसे हुआ आपकी पंसदीदा बिरयानी का जन्म, दिलचस्प है इसका इतिहास