Ram Mandir Consecration: 22 जनवरी के दिन अयोध्या में श्रीराम (Shri Ram) विराजमान होने वाले हैं जिसके लिए पूरी नगरी को सजाया जा रहा है. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 6000 निमंत्रण भेजे गए हैं और अब इसी इनविटेशन कार्ड (Invitation Card) का लुक पहली बार सामने आया है.
इस कार्यक्रम में VVIP लोग भी शामिल होने वाले हैं, उन्हीं को देने के लिए ये खूबसूरत कार्ड तैयार किये गए हैं. इस लाल रंग के कार्ड में कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ आपको राम मंदिर बना हुआ दिखाई देगा और साथ ही इसमें भगवान राम की तस्वीर भी बनाई गई है. इस कार्ड में राम मंदिर और श्री राम से जुड़ी हर एक जानकारी दी गई है.
बता दें कि भव्य समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथियों में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, महंत नृत्य गोपाल दास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष शामिल हैं.
इस बीच, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी इस कार्यक्रम में इनवाइट किया गया है. इनके अलावा एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से भी कई लोगों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. इस लिस्ट में महान तमिल अभिनेता रजनीकांत (Rajnikant) भी शामिल हैं.
यह भी देखें: Ram Mandir: राम मंदिर के उद्धाटन से पहले अयोध्या वासियों ने अपने घर को होमस्टे के लिए करवाया रजिस्टर