Hindi Teacher Viral Video: कुछ टीचर्स (teachers) बच्चों को पढ़ाने के लिए नए और अनोखे तरीके (tricks) ढूंढ निकालते हैं जिससे बच्चों को उनका पढ़ाया हमेशा याद रहे. सोशल मीडिया (social media) पर एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बच्चों को हिंदी वर्णमाला (hindi alphabet) गाकर सिखा रहे हैं.
वीडियो को ट्विटर यूज़र अंकित यादव ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का, बढ़िया गुरु जी.
इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और टीचर की खूब तारीफ कर रहे हैं.