Russian Couple Wedding In Haridwar: हरिद्वार भारत के पवित्र स्थलों में से एक है और हाल ही में हरिद्वार में स्तिथ अखंड परमधाम आश्रम में तीन रूसी कपल ने भारतीय विधि विधान के साथ शादी की.
आपका भी दिल देसी ढोल पर बारात में नाचते हुए रूसी लोग को देख खुश हो जाएगा.
इन कपल्स ने लाल जोड़ा और पगड़ी पहन परंपरागत तरीके से वरमाला पहनकर शादी पूरी की है और इनके फोटोज़ सभी जगह छाए हुए हैं.
इन तीन जोड़ों में से 2 पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन इनको सनातन धर्म में रूचि थी जिसके चलते उन्होंने फिर से मंदिर में शादी की. तीसरे जोड़े की बात करें तो ये मुस्लिम और क्रिश्चियन धर्म से थे और उन्होंने वैदिक विधि विधान के साथ अब शादी की है.
इस कपल के साथ आए रूस के लोगों ने कहा कि इस तरह की शादी उन्होंने पहली बार देखी है और वो भारतीय संस्कृति को समझ रहे हैं.
यह भी देखें: Mahira Khan Wedding: माहिरा खान ने निकाह के लिए चुना आइवरी लहंगा, देखिए कैसा है उनका लुक