Cannibalism: स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री (Smithsonian’s National Museum of Natural History) के रिसर्चर्स ने एक बड़ी खोज की है.
पेलियोएनथ्रोपोलॉजिस्ट ब्रियाना पोबिनर (paleoanthropologist Briana Pobiner) ने 1.45 मिलियन साल पुराने नॉर्दर्न केन्या (Northern Kenya) में मिले जीवाश्म पैर पर 9 कटे हुए निशान देखे. रिसर्चर्स का ऐसा मन्ना है कि पुराने समय में ज़िंदा रहने के लिए मनुष्य एक दूसरे के रिश्तेदारों को खाया करते थे. क्योंकि हड्डी पर जो निशान पाए गए हैं वो पत्थर के औजारों (stone tools) से बनाए गए हैं और ये कैनबलिज़म (cannibalism) का सबूत भी हो सकते हैं.
यह भी देखें: Emojis: हैप्पी इमोजी से लोग छुपाते हैं अपने असली इमोशंस, जानिए क्या कहती है रिसर्च
पोबिनेर ने बताया कि वैसे तो मानव विकासवादी वृक्ष (human evolutionary tree) की कई प्रजातियों पोषण के लिए एक दूसरे को खाते थे लेकिन अब ऐसा सामने आया है कि पुराने समय में हमारे पूर्वज भी अपने रिश्तेरदारों को ज़िंदा रहने के लिए खाते थे.