हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व है. इस दिन आसमान में चांद पूरा होता है. शास्त्रों के अनुसार वैशाख महीने की पूर्णिमा का बेहद महत्वपूर्ण होती है. चलिए जानते हैं कब है वैशाख पूर्णिमा और इस दिन क्या करना चाहिए.
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथियां होती हैं. इन्हीं में से एक है वैशाख पूर्णिमा, जो इस साल 22 मई, 2024 दिन बुधवार शाम 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 मई गुरुवार शाम 07 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए वैशाख पूर्णिमा 23 मई, 2024 को मनाई जाएगी.
वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा होती है. चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मनचाहा फल मिलता है.
वैशाख पूर्णिमाा के दिन सुबह जल्दी उठकर नदी में नहाना शुभ माना जाता है. इसके बाद माता लक्ष्मी और सत्यनारायण की पूजा करें. इस दिन दान भी करना चाहिए.
हिंदू धर्म में वैशाख महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. इसलिए इस महीने के त्योहार और तिथियों का खास महत्व है. वैशाख पूर्णिमा के दिन व्रत रखना, पूजा करना और गरीबों को दान करने से लाभ मिलता है.
यह भी देखें: Buddha Poornima 2024: कब है बुद्ध पूर्णिमा? जानिए इसका महत्व, तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त