Silver Ram Mandir: आखिरकार आज अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. दुनिया भर से लोग आशीर्वाद लेने और मंदिर में राम लला की मूर्ति की एक झलक पाने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
इसी बीच दिल्ली के करोल बाग में एक ज्वेलरी शॉप में चांदी का राम मंदिर बनाया गया है. ये मंदिर करीब ढाई फीट ऊंचा जो पूरी तरह से हैंड क्राफ्टिड है यानि इस मंदिर को बनाने में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि इस मंदिर का निर्माण हाथ से किया गया है. इस मंदिर को बनाने में 12 किलो चांदी का इस्तेमाल हुआ है.
इतना ही नहीं, रामलला की एक छोटी सोने की मूर्ति भी बनाई गई है जिसमें रामलला हाथ में छोटा धनुष लेकर बैठे हैं. ज्वैलर पुनीत राठी ने बताया कि 30 ग्राम सोने से बनी इस मूर्ति में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी देखें: Ram Mandir Ring Replica: सोने की अंगूठी में राम मंदिर का डिजाइन, एक लाख से ऊपर है अंगूठी की कीमत