Shakambari Festival: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कनकदुर्गा मंदिर (Kanakdurga Temple) में देवी शाकंभरी देवी को समर्पित तीन दिन का शाकंभरी महोत्सव शुरू हो गया है. इस त्योहार पर कनकदुर्गा को शाकंभरी देवी के रूप में सजाया जाता है.
इस दौरान देवी को फलों और सब्ज़ियों से सजाए जाने की परंपरा है. हर साल लगभग 8 टन ताज़ें फलों और सब्ज़ियों से मां को सजाया गया है.
इस बार अनुमान है कि लगभग 20,000 भक्तों ने मां का आर्शीवाद प्राप्त किया है. मान्यता है कि देवी शाकंभरी की पूजा-अर्चना करने से बारिश होगी और फसल की पैदावार भी अच्छी होगी.
कहा जाता है कि शाकंभरी देवी मां दुर्गा के अवतारों में से एक हैं. दुर्गा के सभी अवतारों में से रक्तदंतिका, भीमा, भ्रामरी, शताक्षी तथा शाकंभरी प्रसिद्ध हैं.
मान्यता है कि 100 सालों से सूखे की मार झेल रहे पृथ्वी के लोगों की मां ने इस रूप में अवतरित होकर भूख शांत की थी. तभी से मां के इस उपकार को याद करते हुए इस तीन दिन के उत्सव का आयोजन किया जाता है.
यह भी देखें: Balaji Maharaj: बालाजी महाराज को 27 सौ किलो के रोटे का लगाया गया भोग, रचा गया इतिहास