Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व माना जाता है. सावन का महीना शिव भगवान को समर्पित होता है. इस साल यह पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है.
सावन के पहले सोमवार का व्रत 22 जुलाई को ही रखा जाएगा. इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और ये महीना 19 अगस्त को खत्म होगा, इसी दिन आखिरी सावन सोमवार का व्रत रखा जाएगा.
हिंदू धर्म में सावन सोमवार का विशेष महत्व माना गया है. कहा जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. साथ ही शिव-पार्वती जैसा दांपत्य जीवन का सुख मिलता है. वहीं सावन में भगवान शिव और मां गौरी की आराधना करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पावर्ती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, कहा जाता है कि शिव जी ने सावन के सोमवार के दिन ही माता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने की बात कही थी. इसीलिए ये महीना भगवान शिव को प्रिय है.
22 जुलाई 2024 सावन का पहला सोमवार
29 जुलाई 2024 सावन का दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024 सावन का तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024 सावन का चौथा सोमवा
19 अगस्त 2024 सावन का पांचवा सोमवार
- सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने के लिए निम्नलिखित पूजा विधि का अनुसरण कर सकते हैं.
- पूजा का आयोजन सुबह सवेरे करें, जब वातावरण शुद्ध होता है.
- पूजा स्थल को साफ-सुथरा करें और शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराएं.
- शिवलिंग पर चंदन, कुमकुम, बिल्वपत्र, फूल, और धूप-दीप चढ़ाएं.
- मंत्रों के साथ भगवान शिव की आराधना करें, जैसे कि "ॐ नमः शिवाय" या अन्य शिव मंत्रों का जाप करें.
- भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें और भगवान शिव की कृपा के लिए प्रार्थना करें.
- प्रसाद के रूप में फल, पंचामृत, और बिल्व के पत्ते का अन्न भगवान को चढ़ाएं और फिर खुद प्रसाद ग्रहण करें.
- पूजा के बाद व्रत खोलें और भगवान से कृपा की कामना करें.
यह भी देखें: Jagannath Yatra 2024: जानें कब शुरू हुई थी जगन्नाथ यात्रा, क्यों हिंदू धर्म में है इस यात्रा का खास महत्व