Sawan 2023: इस सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 31 अगस्त तक रहेगा. इस बार ख़ास बात ये है कि अधिकमास (Adhikmas) की वजह से सावन दो महीने का है.
इस बार सावन में 8 सोमवार (Sawan Somwar) पड़ेंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार 8 सोमवार के व्रत रखने होंगे तो नहीं. हर बार कि तरह इस बार भी सिर्फ 4 सोमवार के व्रत की मान्य होंगे.
सावन महीने के अनुष्ठान दो चरणों में पूरे किये जाएंगे. जिसमें पहले 15 दिनों के कृष्ण पक्ष और दूसरे 15 दिनों के शुक्ल पक्ष के सोमवार की ही मान्यता होगी.
यह भी देखें: Sawan Somwar 2023: सावन में सोमवार व्रत का क्या है विशेष महत्व, जानिए पूजा विधि
पहला चरण 04 से 17 जुलाई तक है, जिसमें 2 सोमवार होंगे, पहला 10 जुलाई को और दूसरा 17 जुलाई.
18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा जिसमें आने वाले सोमवार व्रत मान्य नहीं होंगे.
दूसरा चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक है, जिसमें तीसरा सोमवार व्रत 21 अगस्त को रखा जाएगा और चौथा सावन सोमवार व्रत 28 अगस्त को रखा जाएगा.
यह भी देखें: Sawan 2023: सावन पर इस साल बन रहा है दुर्लभ संयोग, 2 महीने का होगा सावन