Alvida Juma: पूरी दुनिया में इन दिनों रमज़ान (Ramadan) का महीना चल रहा है. इस महीने में मुसलमान (Muslim) तीस दिनों तक रोज़ा (Roza) रखते हैं. रमजान का एक-एक दिन इस्लाम (Islam) के मानने वालों के लिए अहम होता है. इस महीने में पड़ने वाले जुमा यानी शुक्रवार के दिन की अलग ही खासियत होती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन की इबादत पूरे हफ्ते की इबादत होती है.
यह भी देखें: Eid-al-Fitr 2023: सिर्फ 3 स्टेप में बनाएं इस ईद पर सेवइयां
रमज़ान महीना के आख़िरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है. इस दिन मुसलमान जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिद पहुँचते हैं. अलविदा जुमा के बाद इसी हफ़्ते में रमज़ान ख़त्म हो जाता है. रमज़ान के ख़त्म होने और रोज़ा रखने की ख़ुशी में ईद मनाई जाती है. इस दिन सभी मुसलमान नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज़ के लिए ईदगाह जाते हैं.
यह भी देखें: Ramadan 2023: एक महीने के लंबे रमज़ान को आसान बनाएंगी ये टिप्स
बता दें कि इस्लाम धर्म के मुताबिक़ रमज़ान को बेहद पवित्र महीना माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी महीने में पैग़म्बर मोहम्मद पर आसमानी किताब क़ुरआन नाज़िल हुई थी और इसी महीने में पैग़म्बर मोहम्मद ने इस्लाम के मुकम्मल होने का ऐलान किया था. यही वजह है इस महीने को इस्लाम के मानने वाले सबसे पवित्र मानते हैं.