Ram Mandir Replica on Ring: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में यूपी का मुरादाबाद शहर भी पूरी तरह से भगवान राम के रंगों में रंगा हुआ है.
18 कैरेट सोने की अंगूठी पर बनाई राम मंदिर की रेप्लिका
यूपी के मुरादाबाद में एक खास अगूंठी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, यहां सोने की अंगूठी पर राम मंदिर की रेप्लिका बनाई गई है. 18 कैरेट सोने से बनी इस अंगूठी में हर राम मंदिर से के हर पिलर से जुड़ी सभी बारिकियों को ध्यान में रखा गया है. अंगूठी पर आगे की जय श्रीराम जबकि दोनों साइड में अयोध्या धाम उकेरा गया है. राम मंदिर की रेप्लिका वाली इस अंगूठी को तैयार करने में 2 महीने का वक्त लगा है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है.
यह भी देखें: Ram Mandir Replica: आर्टिस्ट ने किया कचरे से कमाल, बिजली के पाइप और गत्ते से बना दी राम मंदिर की रेप्लिका