Ram Mandir Diya: राम मंदिर के उद्घाटन को खास बनाने के लिए देश-विदेश से अलग अलग सामान अयोध्या पहुंच रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और खास भी बनाने के लिए गुजरात से अब एक स्पेशल दीया अयोध्या पहुंचा है.
ये दीया 100-200 नहीं बल्कि 11सौ किलो का है. पंचमुखी यानि 5 मुंह वाले इतने बड़े दीये को पीतल और दूसरे कई धातुओं को मिलाकर बनाया गया है जिसमें करीब 501 किलो घी के साथ 15 किलो रूई की बाती जलाई जाएगी. ये दीया एक बार जलाने पर 2 से ढाई महीने तक जलता रहेगा. 9 फीट उंचे इतने बड़े दीये को 10 वरोडरा के 10 कारीगरों ने एक महीने के समय में तैयार किया है. वडोदरा के अरविंद पटेल ने इस दीये को तैयार किया है
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश कई वीआईपी मेहमान भी इस भव्य समारोह के साक्षी होंगे
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम के अयोध्या आने का इंतज़ार, त्रेता युग थीम पर सज रही है राम नगरी अयोध्या