Ram Mandir 56 Bhog Prasad: भगवान राम नए मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. इसी बीच लखनऊ में राम लला के खास 56 भोग तैयार किया गया है
इसी बीच लखनऊ की मशहूर मधुरिमा स्वीट्स ने खास तौर से राम लला के लिए 56 भोग का प्रसाद तैयार किया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें 56 भोग लगाया जाएगा. मधुरिमा स्वीट्स के सजल गुप्ता ने श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज को 56 भोग की थाली सौंप दी है. 56 तरह व्यंजन से सजी थाली बेहद आकर्षक लग रही है जिसमें रसगुल्ला, लड्डू, बर्फी समेत दूसरी मिठाइयां हैं.
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति का अनूठा नजारा, दाढ़ी से श्रीराम रथ को अयोध्या ले जा रहे संत बद्री बाबा