Pradosh Vrat: हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर महीने में दो त्रयोदशी तिथि होती हैं और इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सुखों की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो रही है और अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर इसके समाप्त होने का समय है. इसलिए साल का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी को रखा जा रहा है.
शिव पूजा के लिए इस दिन शाम 05 बजकर 01 मिनट से रात 08 बजकर 24 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.
यह भी देखें: Makar Sankranti 2024: इस साल किस दिन है मकर संक्रांति का त्योहार? जानें सही तारीख और सही समय