हिंदू धर्म में फुलेरा दूज का खास महत्व है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने फुलेरा दूज के दिन से ही फूलों की होली खेलने की शुरुआत की थी. चलिए जानते हैं इस साल कब है फुलेरा दूज और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त.
इस साल फुलेरा दूज 11 मार्च को है, जिसका समापन 12 मार्च को होगा. ऐसे में ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 12 मार्च को फुलेरा दूज मनाया जाएगा.
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक रहेगा.
पूरे ब्रज में फुलेरा दूज का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन राधा-रानी की पूजा करने से शादीशुदा जीवन में खुशियां आती हैं. साथ ही, पति-पत्नी के बीच सही तालमेल रहता है.
फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा करें. साथ ही, इस दिन राधा कृष्ण को गेंदे समेत 7 अन्य प्रकार के फूल अर्पित किए जाते हैं. इसके अलावा, 7 अलग-अलग व्यंजन भी चढ़ाए जाते हैं.
यह भी देखें: Basant Panchmi: गुलाल से सराबोर हुआ बांके बिहारी मंदिर, शुरू हुआ 40 दिन का महापर्व