Masik Karthigai 2023: मासिक कार्तिगाई हर महीने में एक बार मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 15 जून को मनाया जा रहा है. ये त्योहार विशेष रूप से दक्षिण भारत (South India) में मनाया जाता है और इस दिन भागवान शिव (Shiva) और भगवान मुरुगन (Murugan) की पूजा अर्चना की जाती है.
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने अपने आपको ज्योती रूप में बदल लिया था. इसलिए इस दिन उनके ज्योति रूप की पूजा की जाती है. माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा और विष्णु जी में सबसे श्रेष्ठ होने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शिव जी ने ज्योति रूप धारण किया और दोनों से इस रूप का सिरा ढूंढ़ने के लिए कहा. कार्तिगाई के दिन भगवान शिव के इसी रूप की पूजा की जाती है.
मासिक कार्तिगाई के दिन सुबह जल्दी उठें. इसके बाद स्नान कर साफ कपड़े पहनें. अब आचमन कर भगवान शिव की पूजा फल, फूल, धूप, दीप, धतूरा आदि से करें. इस दिन उपवास करें और शाम को फलहार करें. इस दिन सूर्यास्त के बाद घरों में तेल के दीप जलाए जाते हैं. इस दिन भागवान शिव और भगवान मुरुगन की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान को अडाई, वडाई, अप्पम, नेल्लू पोरी और मुत्तई पोरी आदि जैसे भोजन भगवान को अर्पित करने की परंपरा है.
यह भी देखें: Pradosh Vrat 2023: 15 जून को है प्रदोष व्रत, जानिए किस तरह से करनी चाहिए पूजा