Mahavir Jayanti 2023: जैन धर्म (Jainism) के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म दिवस इस साल 4 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि तीर्थंकर वो होते हैं जो अपनी इंद्रियों और भावनाओं पर पूरी तरह से विजय प्राप्त कर लेते हैं. महावीर जी ने भी 12 सालों तक तपस्या कर आत्मतज्ञान प्राप्त किया था.
यह भी देखें: Ramadan 2023: एक महीने के लंबे रमज़ान को आसान बनाएंगी ये टिप्स
इस दिन भगवान महावीर की प्रतिमा को पालकी में रखकर शोभा यात्रा निकाली जाती है. सोने चांदी के कलश से महावीर स्वामी का जलाभिषेक किया जाता है व जैन मंदिरों में पूजा की जाती है.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत में डायबिटीज़ के मरीज़ इस तरह रखें अपनी सेहत का ख़्याल
महावीर जी के पांच सिद्धांत हैं सत्य, अहिंसा, अस्तेय यानी चोरी नहीं करना, अपरिग्रह यानी विषय व वस्तुओं के प्रति जुड़ाव न होना और पांचवां सिद्धांत है ब्रह्मचर्य.