Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के आठवें दिन विधि-विधान से देवी महागौरी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि महागौरी की पूजा करने से दुखों से मुक्ति मिलती है. चलिए जानते हैं इस दिन देवी महागौरी को किस चीज़ का भोग लगाना चाहिए.
पौराणिक कथा के अनुसार मां महागौरी ने भगवान भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए कई वर्षों तक कठोर तपस्या की थी. भगवान शिव तपस्या से प्रसन्न हुए और मां महागौरी को स्वीकार कर लिया. कई वर्षों तक कठोर तपस्या करने के कारण मां महागौरी का शरीर काला पड़ गया और उन पर धूल मिट्टी जम गई. तब भगवान शिव ने उन्हें गंगाजल से नहलाया. भगवान शिव द्वारा मां को स्नान कराने से उनका शरीर स्वर्ण के समान चमकने लगा. तभी से मां के इस स्वरूप को महागौरी नाम दिया गया.
नवरात्रि के आंठवे दिन सुबह नहाने के बाद पीले या सफेद कपड़े पहनें. इसके बाद महागौरी के सामने दीप जलाएं और उनका ध्यान करें. मां को सफ़ेद या पीले फूल चढ़ाएं और फिर इन मंत्रों का जप करें.
या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
अष्टमी के दिन महागौरी को पूजा करने के बाद नारियल का भोग लगाएं. नारियल का भोग लगाने से मां प्रसन्न होंगी.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2024: मां दुर्गा के नौ रूपों को लगाएं ये भोग, मनचाहे फल की होगी प्राप्ति