Chaitra Navratri 2024: छठे दिन मां कात्यायनी को लगाएं शहद का भोग, इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा लाभ

Updated : Apr 14, 2024 06:23
|
Editorji News Desk

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. यजुर्वेद में ‘कात्यायनी’ नाम का उल्लेख किया गया है. चलिए जानते हैं मां के अवतरण की कथा. साथ ही, इस दिन मां को किस चीज़ का भोग लगाना चाहिए. 

ऐसे हुआ मां कात्यायनी का अवतरण

हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवताओं के कार्य सिद्ध करने के लिए आदि शक्ति देवी के रूप में महर्षि कात्यायन के आश्रम में प्रकट हुई थीं. महर्षि ने देवी को अपनी कन्या माना था, तभी से उनका नाम ‘कात्यायनी’ पड़ गया.

मां कात्यायनी का स्वरूप 

मां कात्यायनी देवी का रूप बेहद आकर्षक है. इनका शरीर सोने की तरह चमकीला है. मां सवारी शेर है. मां कात्यायनी की चार भुजाए हैं, जिसमें एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में कमल का फूल सुशोभित है. साथ ही दूसरे दोनों हाथों में वरमुद्रा और अभयमुद्रा है.

मां कात्यायनी की पूजा का महत्व 

मां कात्यायनी ने महिषासुर का वध किया था. जिस कारण मां कात्यायनी को दानवों, असुरों और पापियों का नाश करने वाली देवी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से व्यक्ति को अपनी इंद्रियों को वश में करने की शक्ति प्राप्त होती है.

देवी कात्यायनी की पूजा का विधान 

नवरात्रि के छठे दिन सबसे पहले कलश और फिर देवी के स्वरुप मां कात्यायनी की पूजा करें. मां कात्यायनी को शहद बहुत प्रिय है. इसलिए इस दिन मां को भोग में शहद अर्पित करें. 

इस मंत्र का करें जाप

पूजा की विधि शुरू करने पर हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर इन मंत्रों का जाप करें

देवी कात्यायनी की पूजा का मंत्र

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

यह भी देखें: Chaitra Navratri 2024: मां दुर्गा के नौ रूपों को लगाएं ये भोग, मनचाहे फल की होगी प्राप्ति

Chaitra Navratri

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी