Kerala Bommai Kolu: पूरे देश में नवरात्रि (Navratri) मनाई जा रही है. भक्त देवी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी बीच केरल के त्रिशूर (Trishur) में श्री धर्म संस्था मंदिर में भक्त 'बोम्मई कोलू' मनाते हुए नज़र आए.
बोम्मई कोलू दक्षिण भारत (South India) में धूमधाम से मनाया जाता है. तमिल भाषा में बोम्मई गोलू या कोलू का अर्थ है, दिव्य उपस्थिति.
यह नवरात्रि उत्सव का एक अभिन्न अंग है, जहां नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान देवी-देवताओं की कई मूर्तियों को घर में लगाया जाता है. नवरात्रि के समय 'बोम्मई कोलू' देखने के लिए दोस्त और रिश्तेदार घर आते हैं.
ऐसा माना जाता है कि पहले तिरुवनंतपुरम में रहने वाले तमिल ब्राह्मणों में इस प्रथा को शुरू किया था, लेकिन आजकल बहुत से लोग अपने घरों में बोम्मई कोलू बनाते हैं.
यह भी देखें: Navratri 2023: नवदुर्गा का तीसरा स्वरूप हैं मां चंद्रघंटा, तीसरे दिन इस मंत्र के साथ करें उपासना