Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि बस शुरू ही होने वाले हैं. नवरात्रि के समय मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. जिसमें भक्त पूरे नौ दिनों के लिए व्रत करते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से हो रही है और पूरे 9 दिन बाद इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होने वाला है.
पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइये जानते हैं पूजा करने की 4 मूल बातों के बारे में...
इस नवरात्रि आप मां के लिए घी का दीया जलाएं. इस दीये में थोड़ी-सी पीली सरसों और कुमकुम मिलाकर इसे नौ दिनों तक जलाकर रख सकते हैं या फिर आप हर दिन सुबह और शाम को एक दीया जला सकते हैं.
मां को पांच अलग-अलग तरह के फल, या फिर बीज वाले फल अनार या अमरूद चढ़ाने चाहिए.
आपको पांच अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स, पंचम, मिला, जैसे खजूर, खुबानी, बादाम, काजू और किशमिश भी चढ़ाने चाहिए.
अपनी प्रार्थनाओं के लिए, आप लघु सप्तशती का पाठ कर या सुन सकते हैं क्योंकि इसे करना दुर्गा सप्तशती की तुलना में कहीं अधिक आसान है और इसमें कम नियम हैं. आप दुर्गा अष्टकम या विंदेश्वरी चालीसा को भी सुन या जप सकते हैं.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2024: मां दुर्गा के नौ रूपों को लगाएं ये भोग, मनचाहे फल की होगी प्राप्ति