Karwa Chauth 2022 moonrise time: पति की लंबी उम्र और सुखी दाम्पत्य के लिए करवा चौथ के व्रत का हिंदू पंचांग में बेहद अहम माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद देखने के बाद व्रत को खोलती हैं. इस साल ये पावन त्योहार 13 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जा रहा है.
इस साल चांद रोहिणी नक्षत्र में उदित होगा. ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं, ऐसे में रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का उदित होना बेहद शुभ होता है.
यह भी देखें: Karwa Chauth 2022: जानें कब है करवा चौथ? सुहागिनों के लिए इस बार बन रहा है ये शुभ संयोग
रोहिणी नक्षत्र 13 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 41 मिनट से 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. पंचांग के मुताबिक, करवा चौथ के दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 09 मिनट पर होगा.
हालांकि, अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय अलग-अलग होता है. चलिये जानते हैं कि आपके शहर में कब निकलेगा चांद
दिल्ली- 08:09 बजे (Cloudy)
गुरुग्राम- 08:21 बजे(Cloudy)
नोएडा- 08:08 बजे(Cloudy)
मुंबई- 8:48 बजे
लखनऊ- 7:59 बजे
कानपुर- 08:02 बजे
पटना- 7:44 बजे (Cloudy)
चंडीगढ़- 08:06 बजे
लुधियाना- 08:10 बजे
जयपुर- 08:18 बजे
देहरादून- 08:02 बजे
भोपाल- 08:02 बजे
अहमदाबाद- 08:41 बजे