Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे भारत (India) और दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण (Krishna) के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है और हमारे जीवन में उनके उपदेशों और कर्मों का महत्व याद दिलाने के रूप में मनाया जाता है.
जन्माष्टमी की तारीख आमतौर पर भाद्रपद (Bhadrapad) महीने के कृष्ण पक्ष की आषाढ़ मास के आठवें दिन को पड़ती है, जो हमारे कैलेंडर के अनुसार अगस्त या सितंबर महीने में आता है. इस साल अष्टमी तिथि 6 और 7 सितंबर दोनों दिन पड़ रही है. ऐसे में आम लोग 6 सितंबर और साधु संत 7 सितंबर को व्रत रख सकते हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी भी बड़े ही धूमधाम से की जाती है. घरों को सजाया जाता है, खास रंगीन झूले बनाए जाते हैं और कृष्ण भगवान की मूर्तियों को सजाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी आने से पहले ही बाज़ारों में कृष्ण जी के कपड़े और साज-सजावट का सामान मिलने लगता है.
गुजरात (Gujarat) के सूरत में भी लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी के लिए कृष्ण जी के कपड़े और उनकी मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया है. हर साल ये लोग इस त्योहार के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. और हर साल कुछ अलग डिज़ाइन के कपड़े तैयार करते हैं. इस बार इन्होंने मोर पंख वाली कान्हा की मूर्ति खास तौर पर बनाई है.
यह भी देखें: Janmashtami 2023 Date: रक्षा बंधन की तरह जन्माष्टमी की तारीख में भी हुई उलझन, जानें सही तारीख