Janmashtami 2023 Date: जन्माष्टमी, भारत में महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार मनाया जाता है और भगवान के जन्म की खुशी के अवसर पर समर्पित होता है. जन्माष्टमी की तारीख आमतौर पर भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की आषाढ़ मास के आठवें दिन को पड़ती है, जो हमारे कैलेंडर के अनुसार अगस्त या सितंबर महीने में आता है.
इस साल अष्टमी तिथि 6 और 7 सितंबर दोनों दिन पड़ रही है जिसकी वजह से जन्माष्टमी का व्रत किस दिन रखा जाए इसको लेकर कंफ्यूजन है. ऐसे में आमजन और गृहस्थों को 6 अगस्त और साधु संतों को 7 सितंबर को व्रत रखना चाहिए.
इस दिन, भगवान के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और वो रात के समय कृष्ण जन्म को हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. कई स्थानों पर, इस दिन पर दही हांडी टूटने का पर्व भी मनाया जाता है, जिसमें छोटे बच्चे उंचाई से माखन की हांडी को तोड़ने की कोशिश करते हैं.
यह भी देखें: Onam 2023: केले की पत्तों पर परोसी जाने वाली Onam Sadhya में होते हैं ये ख़ास व्यंजन