17 जनवरी को सिख समुदाय के 10वें और आखिरी गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है. इस मौके पर देश भर के गुरुद्वारों में सुंदर रोशनी और आतिशबाजी की जाती है. खासकर पटना साहिब में इस दिन रौनक देखते बनती है. चलिए जानते हैं कौन थे गुरु गोबिंद सिंह.
गुरु गोबिंद सिंह गुरु तेग बहादुर के बेटे थे. गुरु गोबिंद सिंह को केवल 9 साल की उम्र में ही सिखों का दसवां गुरू घोषित कर दिया गया था. इन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी और "वाहे गुरू का ख़ाल्सा! वाहे गुरू की फ़तेह! वाणी कही थी
गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में हुआ था. हिंदू कैलेंडर क मुताबिक, हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश पर्व के तौर पर भी जाना जाता है.
यह भी देखें: On This Day in History 22 Dec: गुरु गोविंद सिंह का जन्म, अमेरिका में समलैंगिकों को अधिकार, जानें इतिहास