Ashadha Gupt Navratri 2023: अगर आप भी मां दुर्गा के भक्त हैं (Goddess Durga) और नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. तो एक बार फिर तैयारी कर लीजिए आषाढ़ नवरात्रि (Navratri) की.
बता दें कि नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन दो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) के बारे में कम ही लोग जानते हैं. माघ और आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.
यह भी देखें: Ashadha Masik Shivratri 2023: आज है आषाढ़ मासिक शिवरात्रि पूजा; जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ये चार नवरात्रि साल में ऋतुओं के बदलाव पर आते हैं. अश्विन माह में आने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्र, चैत्र महीने में आने वाले नवरात्रि को वासंतिक नवरात्रि, माघ महीने की नवरात्रि शिशिर ऋतु में, इसके अलावा आषाढ़ के शुक्लपक्ष यानि बरसात के मौसम के आगमन पर नवरात्रि मनाई जाती है.
इस साल आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 19 जून से हो रही है और इसका समापन 28 जून को होगा. ऐसा माना जाता है कि अपनी गुप्त मनोकामनाओं के लिए लोग गुप्त नवरात्रि मनाते हैं.
इस साल 19 जून को घट स्थापना का मुहूर्त 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 27 मिनट तक है. यानि कि इसकी अवधि सिर्फ 2 घंटे 4 मिनट है.
गुप्त नवरात्रि से सिद्धि प्राप्ति की जा सकती है. अश्विन और चैत्र के महीनों में मां के नौ अवतारों की पूजा की जाती है वहीं गुप्त नवरात्रि में मां के दस अवतारों का महत्व है.
वैसे तो नवरात्र में सात्विक और तांत्रिक दोनों पूजाओं का महत्व है लेकिन गुप्त नवरात्रि में विशेष तौर से तांत्रिक पूजा ही की जाती है.