Ganesh Chaturthi 2023: हिंदु धर्म में गणेश चतुर्थी का ख़ास महत्व होता है. इस त्योहार को भक्त बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं और बप्पा को घर लेकर आते हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है और इस महोत्सव की रौनक सब जगह देखने को मिल रही है.
इसी बीच मुंबई के गिरगांव में थाईलैंड के गणेशिनुसान ग्रुप (Ganeshinusan Group Of Thailand) के कुछ लोगों के ग्रुप ने गणेश जी की स्थापना की. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गणेश जी का पंडाल साफ देखा जा सकता है.
इतना ही नहीं थाईलैंड के दो लोग गणेश जी की स्थापना करने के साथ-साथ गणेश आरती (Ganesh Aarti) सुख हरता दुख हरता (Sukh Harta Durkh Harta) गाते हुए भी नज़र आए.
बता दें कि 19 सितंबर से गणेश महोत्सव शुरू हो गया है जो 28 सितंबर तक चलने वाला है.
यह भी देखें: Sand Art: सुदर्शन पटनायक ने रेत और स्टील से गणपति बनाकर एक बार फिर दिखाई अपनी कलाकारी