हिंदू धर्म में हर महीने एक पूर्णिमा होती है. माना जाता है कि फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत रखने से परेशानियां दूर होती हैं और मनचाहे फलों की भी प्राप्ति होती है. इसलिए फाल्गुन पूर्णिमा का महत्व अधिक है. चलिए जानते हैं कब है फाल्गुन पूर्णिमा.
इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी. यह तिथि अगले दिन 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदयातिथी के मुताबिक 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन क्या करें?
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन गंगा या नदी में स्नान करना चाहिए. इसके अलावा, दान करने से भी लाभ होगा. वहीं, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी की पूजा से घर में धन की कमी नहीं होती है.
इस साल 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के अलावा होली का त्योहार भी मनाया जाएगा. साथ ही, 100 साल बाद इस साल का पहला चंद्रग्रहण भी लग रहा है.
यह भी देखें: Holika Dahan: जब होलिका राक्षसी थी तो क्यों करते हैं उनकी पूजा, यहां जान लीजिए वजह