Durga Puja 2023: आज नवरात्रि का सातवां दिन है और आज से ही दुर्गा पूजा की शुरुआत भी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में दुर्गा पूजा पहली बार कब की गयी थी और क्या है इसका इतिहास?
बंगाल में नवरात्रि के दौरान एक से बढ़कर एक थीम पर मां के पंडाल बनाए जाते हैं. नज़रूल पार्क डेवलपमेंट सोसाइटी ने इस बार दुर्गा पूजा के इतिहास के थीम पर पंडाल का सेटअप किया है.
पंडाल का थीम है 'आदि दुर्गा' और 40 साल से पंडाल लगाते आ रहे हैं.
इनके पंडाल उन सभी सवालों के जवाब देते हैं जो आपको शायद मालूम न हो.
वैसे तो दुर्गा पूजा बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार है लेकिन दुर्गा पूजा का इतिहास क्या है और यह कैसे शुरू हुई ये आप इस पंडाल में जाकर जान सकते हैं.
इससे हमें समझ आता है कि कैसे पंडाल बनाने वालों के मन में हज़ारों सवाल और जिज्ञासा थी जिसके चलते उन्होंने इतिहास के धुंधले पन्नों को छूकर दुर्गा पूजा की जड़ें तलाशने की कोशिश की है.
यह भी देखें: Dussehra 2023: आखिर उत्तर प्रदेश के झांसी में दशहरा के दिन क्यों है पान खिलाने की परंपरा