Durga Puja 2023: महालया के दिन से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाती है. खासकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तो इसकी रौनक देखते ही बनती है. यूंतो दुर्गा पूजा 10 दिनों का त्योहार है लेकिन इसके आखिर के 5 दिन बेहद खास माने जाते हैं. महाशोष्टी, महासप्तमी, महा अष्टमी, महानवमी और आखिर में दुर्गा विसर्जन.
इस साल महाशोष्टी 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है, इस दिन मा कात्यायनी की पूजा होती है, 21 अक्टूबर को महासप्तमी है इस दिन नवपत्रिका पूजा का विधान है. महाअष्टमी 22 अक्टूबर, महा नवमी 23 अक्टूबर जबकि दुर्गा विसर्जन 24 अक्टूबर को है.
मान्यता है कि 10वें दिन यानि के विजयदशमी के दिन माता पार्वती 10 दिन धरती पर रहकर कैलाश पर्वत वापस लौट जाती हैं इसीलिए आखिरी के 5 दिनों में देवी दुर्गा के अलावा भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा की तैयारियां हुई शुरू, आर्टिस्ट ने सोने की फॉइल से बनाया मां का चेहरा