Durga Puja Pandal 2023: कोलकाता में एक से बढ़कर एक अनूठी थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किये गए हैं. इसी में से एक है न्यूटाउन सर्बोजनिन पूजा समिति का पूजा पंडाल.
इस साल पूजा समिति ने नाटक ‘कोमल गांधार’ थीम पर पंडाल तैयार किया है. जिसमें दुर्गा का रौद्र स्वरूप नहीं बल्कि कोमल रूप दिखाया गया है. मधुर संगीत और राग इस पंडाल थीम में चार चांद लगा रहे हैं
इस खूबसूरत पंडाल का मॉडल राजस्थान के शीशमहल से लिया गया है जबकि मंदिर का काम हिमाचल के कांगड़ा घाटी के मंदिर से प्रभावित है.असाधारण शिल्प कौशल से सजे इस पूजा पंडाल को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुच रहे हैं.
न्यूटाउन सर्बोजनिन पूजा समिति पिछले दो साल से पूजा पंडाल सजा रहा है और काफी कम समय में इस पूजा समिति ने लोगों के बीच पहचान बना ली है. खास बात ये है कि इसमें पूजा-पाठ से लेकर ढाक बजाने तक सारा का सारा काम महिलाएं ही करती हैं.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: सरोगेसी थीम पर सजाया मंडप, श्यामबाजार पल्ली संघ ने दिखाई किराए की कोख के पीछे की कहानी