Durga Puja 2023: अगर आप कोलकाता जाएंगे तो आपको एक अनोखी पूजा देखने को मिलेगी. यहां 120 साल पुरानी पारंपरिक ट्राम चैताली के अंदर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. ट्राम के अंदरूनी हिस्से को मंडप की तरह सजाया गया है और ट्राम की बाहरी सजावट भी बेहद आकर्षक है.
पूजा की शुरुआत एनजीओ सिक्स फाउंडेशन की संस्थापक अमृता सिंह ने की है और उन्होंने कहा, पूजा का विषय शरणार्थी है. अमृता सिंह ने एएनआई को बताया कि ट्रांससेक्सुअल को अभी भी समाज में उनकी जगह नहीं दी गयी है और बहुत से लोग इन्हें स्वीकार नहीं कर पाते हैं और वे शरणार्थियों की तरह हैं.
इसके अलावा, एक और कारण यह है कि हर साल वे वंचित बच्चों और ट्रांससेक्सुअल के साथ दुर्गा पूजा मनाते हैं. लेकिन इस साल उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी में सेक्स वर्कर ने की मां की पूजा