Christmas Day: यूं तो हर साल 25 दिसंबर (25 December) को मनाया जाने वाला क्रिसमस के त्योहार का महत्व मुख्य रूप से ईसाईयों (Christian) के लिए ज्यादा होता है, लेकिन सभी धर्मों के लोग इस त्योहार को बढ़चढ़ कर मनाते हैं. ये त्योहार प्रभु यीशू (Lord Jesus)के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है.
लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि क्रिसमस का पर्व 1 दिन का नहीं बल्कि पूरे 12 दिन का त्योहार है और ये क्रिसमस से एक दिन पहले शाम से ही शुरू हो जाता है जिसे हम क्रिसमस ईव (Christmas Eve) कहते हैं. ये त्योहार 12 दिनों तक अलग-अलग लोगों को समर्पित किया गया है.
Christmas Day: लॉर्ड जीसस क्राइस्ट का जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.
St. Stephen's Day: इस दिन सेंट स्टेफेन को याद करते हैं जिन्होंने ईसाई धर्म के लिए अपनी जान दी थी.
St. John the Evangelist's Day: इस दिन सेंट जॉन को याद किया हैं जिन्हें ईसा मसीह से प्रेरित और उनका फ्रेंड माना जाता है.
Holy Innocents' Day: इस दिन किंग हेरेड ने ईसा मसीह को ढूंढते हुए कई मासूमों को मार दिया था, इस दिन उन्हीं को याद किया जाता है.
St. Thomas Becket's Day: सेंट थॉमस बैकेट को याद किया जाता है. इन्होंने चर्च पर राजा के अधिकार को चुनौती दी थी, जिसकी वजह से उन्हें मार दिया गया था.
The Feast of the Holy Family: इस दिन होली फॅमिली यानी मैरी जोसफ और इन्फेंट जीसस को याद किया जाता है.
New Year's Eve: इस दिन नए साल की शुरुआत करते हैं.
New Year's Day: नए साल की पहली तारिख को सेलिब्रेट किया जाता है और ये दिन ईसा मसीह की मां मदद मेरी को समर्पित है.
St. Basil's Day / St. Gregory Nazianzen's Day: इस दिन ईसाई ‘सेंट बसिल द ग्रेट’ और ‘सेंट ग्रेगरी नाजियाजेन’ को याद किया जाता है.
The Feast of the Naming and Circumcision of Jesus: माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह का नाम रखा गया था.
St. Elizabeth Ann Seton's Day: इस दिन 18वीं और 19वीं सदी की अमेरिका की पहली सेंट एलिजाबेथ को याद किया जाता है.
Twelfth Night / Epiphany Eve: इस दिन को एपीफेनी भी कहते हैं और यह दिन अमेरिका के पहले बिशप सेंट जॉन न्यू मन को समर्पित है.
यह भी देखें: Cheesy Trees: क्रिसमस पर बनाएं चीज़ी ट्री, रोशनी चोपड़ा से जानें रेसिपी