Chaturmas 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार 29 जून से चातुर्मास शुरू हो रहा है जो 23 नवंबर तक रहेगा. सावन, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक मास को मिलाकर चातुर्मास बनता है जिसकी शुरूआत देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से होती है जो कार्तिक मास के देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलती है.
चातुर्मास में भगवान विष्णु (Vishnu Ji) का शयनकाल चल रहा होता है और वह योगनिद्रा में लीन होते हैं. इसी वजह से इस बीच कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार और गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते.
यह भी देखें: Sawan 2023: सावन पर इस साल बन रहा है दुर्लभ संयोग, 2 महीने का होगा सावन