हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चैत्र पूर्णिमा होती है. इस साल 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. चलिए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न.
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. चैत्र पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ देने के बाद ही व्रत खोला जाता है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से साधक के सभी दुख दूर हो जाते हैं.
चैत्र पूर्णिमा के दिन सात्विक भोजन करें. खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न करें. साथ ही, इस दिन मांस-मछली का सेवन करने से बचें.
माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ें. ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज़ हो सकते हैं. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें.
इसके अलावा पूर्णिमा की रात्रि को दही नहीं खानी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे चंद्र दोष लगता है। साथ ही जीवन में धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी देखें: Ram Lalla Surya Tilak: विज्ञान की मदद से किया जाता है 'सूर्य तिलक', जानिए किन चीज़ों का होता है इस्तेमाल