Basant Panchami 2024: इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. बंसत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती विद्या, संगीत और कला की देवी हैं.
माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से लाभ मिलता है. यह बात हम सभी जानते हैं कि इस दिन पीले कपड़े पहनने की परंपरा है, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या है बसंत पचंमी के दिन पीले कपड़े पहनने का कारण. चलिए विस्तार से जानते हैं इस बारे में.
बता दें कि हिंदू धर्म में पीले रंग को शुभ माना जाता है और यह रंग मां सरस्वती से जुड़ा हुआ है. माना जाता है कि पीला रंग मां सरस्वती का पसंदीदा रंग है.
यह रंग बुद्धि और समझ से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, पीला रंग वसंत ऋतू को दर्शाता है.
बसंत पंचमी के दिन घरों को पीले फूलों से सजाया जाता है और मां सरस्वती की पूजा करके उन्हें पीले फल और मिठाइयां अर्पित की जाती हैं.
यह भी देखें: February Pradosh Vrat 2024: जानें क्या होता है प्रदोष व्रत और क्यों की जाती है इस दिन भगवान शिव की पूजा