Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन ना सिर्फ देवी सरस्वती की पूजा होती है बल्कि इस दिन बिना मुहूर्त शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, अन्नप्राशन जैसे शुभ कार्य किये जा सकते है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बसंत पंचमी एक ऐसा दिन है जिस दिन अबूझ मुहूर्त होता है. यानि इस दिन किसी भी मुहूर्त या शुभ समय को देखने की जरूरत नहीं होती. आप किसी भी समय विवाह, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य कर सकते है. इसीलिए हर साल बसंत पंचमी के दिन हजारों की संख्या में शादियां होती है.
शास्त्रों के अनुसार, जिस दिन अबूझ मुहूर्त बनता है, उस दिन शुभ कार्यों के मुहूर्त के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है. बसंत पंचमी के दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग बनते हैं, जिसकी वजह से किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, समस्त 16 संस्कार किए जा सकते हैं. मुहूर्त नहीं मिलने से जो शादी नहीं होती, उसे भी इस दिन करवा सकते है. मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही भगवान शिव का तिलक उत्सव हुआ था.
यह भी देखें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन क्यों होती है सरस्वती पूजा? जानिये इस पूजा का शुभ मुहूर्त