Ganesha Balloon Sculptures: देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chturthi) का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इन 10 दिनों में गणेश जी की अलग अलग तरह की मूर्तियां देखने को मिलती है. अलग-अलग थीम पर बने गणेश जी के पंडाल देखने को मिलते हैं. कहीं सिक्कों और नोटों से गणेश जी बनाए गए तो कही सुपारी की मदद से गणेश जी की मूर्ति बनाई गई.
इसी बीच सोशल मीडियो पर बड़ी ही अनोखी गणेश जी की मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. ये मूर्ति गुब्बारे (Balloon) से बनाई गई है. क्या आपने कभी बैलून से बने गणेश जी देखे हैं?
हां आज देखिए बैलून से बनाए गए गणेश जी. यह कमाल पुणे-न्यूयॉर्क बेस्ड कलाकार जयेश सचदेव (Jayesh Sachdev) ने किया है. जयेश ने ये फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं और साथ में कैप्शन में लिखा,"आर्ट बेसल' (Art Basil) में मेरी गणेश इंस्टॉलेशन धूम मचा रही हैं."
उनकी इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख 99 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही लोग खूब कमेंट भी कर रहे है. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी इसपर कमेंट किया है. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)ने लिखा Phenomenal, वहीं एक यूज़र ने लिखा, यह इतना आश्चर्यजनक था कि यह पहले कभी नहीं देखा... मैंने पहले सोचा था कि यह AI की मदद से बनाया गया है, सॉरी.
बता दें कि इन अनोखी मूर्तियों को स्विट्जरलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला मेले 'आर्ट बेसल' में रखा गया है.
यह भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: मुंबई में हुई 69KG सोने से बने बप्पा की मूर्ति की स्थापना, देखें भव्य नज़ारा